जियोभारत फोन पर मुफ्त में मिलेगी यूपीआई भुगतान की सूचना

0
101463649

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर जियोसाउंडपे सेवा शुरू करेगी। यह सुविधा जियोभारत फोन पर मुफ्त उपलब्ध होगी।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि जियोसाउंडपे से बिना किसी ‘साउंड बॉक्स’ के यूपीआई भुगतान की सूचना मिल सकेगी।

कंपनी का दावा है कि देश में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है। देश के पांच करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों व छोटे कारोबारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक, जियोसाउंडपे हर यूपीआई भुगतान का तत्काल, बहुभाषी संदेश देगा। इससे छोटे से छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा।

बयान के अनुसार फिलहाल, छोटे व्यापारी यूपीआई भुगतान की जानकारी सुनने के उपकरण के लिए हर महीने करीब 125 रुपये का भुगतान करते हैं। अब यह सेवा जियोसाउंडपे पर मुफ्त उपलब्ध होने के कारण जियोभारत फोन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता सालाना 1,500 रुपये तक बचा पाएंगे।

जियो के अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा, “जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करती है। जियोभारत पर मुफ्त जियोसाउंडपे सुविधा के साथ हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *