चेन्नई, 13 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने तमिल फिल्मों के अभिनेता अजित कुमार को 12 जनवरी को दुबई 24एच 2025 रेस में उनकी रेसिंग टीम के तीसरा स्थान हासिल करने पर बधाई दी है।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई ऑटोड्रोम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस रेसिंग प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन वाली जी.टी. और टूरिंग कार 24 घंटे की कठिन प्रतिस्पर्धा में भाग लेती हैं, जिसमें गति, रणनीति और सहनशक्ति का परीक्षण किया जाता है।
उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि अजित कुमार सर और उनकी टीम ने 24एच दुबई 2025 में 991 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। मैं इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अजित कुमार सर और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अन्नामलाई ने इस जीत को देश के लिए गौरव का क्षण बताया। अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘भारत के लिए गौरव का क्षण, क्योंकि श्री अजित कुमार ने दुबई 24एच सीरीज में 991 श्रेणी में तीसरा स्थान और जीटी4 श्रेणी में स्पिरिट ऑफ द रेस हासिल किया। श्री अजित कुमार असाधारण हैं, वह प्रत्येक भूमिका में उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ते हैं तथा अपने जुनून और समर्पण से अनगिनत अन्य लोगों को प्रेरित करते हैं।’’
अभिनेता-नेता कमल हासन ने इस जीत को असाधारण उपलब्धि बताया है।