उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से बात करूंगा: ट्रंप

kim-jong-trum

वाशिंगटन, 24 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को “समझदार व्यक्ति” करार देते हुए कहा कि वह उनसे बातचीत करेंगे।

‘फॉक्स न्यूज’ पर सीन हैनिटी ने ट्रंप का साक्षात्कार लेते हुए पूछा कि क्या वह उत्तर कोरिया के अपने समकक्ष से बात करने की योजना बना रहे हैं तो ट्रंप ने कहा कि वह बात करेंगे।

ट्रंप ने कहा, “मैं काफी पहले उनसे मिला था। वह कोई धार्मिक कट्टरपंथी नहीं है। मैं उनसे दोबारा बातचीत करूंगा।”

ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में 2018 में सिंगापुर में किम से मुलाकात की थी।