ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला के साइबरट्रक को उड़ाने वाले सैन्यकर्मी ने छोड़ा था पत्र

0
snu0knfg_cybertruck-explosion_625x300_02_January_25

लास वेगास (अमेरिका), चार जनवरी (एपी) लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट से ठीक पहले टेस्ला साइबरट्रक में खुद को गोली मारकर जान देने वाले एक सैन्यकर्मी ने एक पत्र छोड़ा था। इसमें उसने लिखा था कि नए साल के पहले दिन का यह विस्फोट देश की बुराइयों को लेकर ‘‘सचेत होने’’ के रूप में काम करेगा। जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कोलोराडो स्प्रिंग्स, कोलोराडो के 37 वर्षीय ग्रीन बेरेट मैथ्यू लिवेल्सबर्गर ने अपने सेलफोन पर एक पत्र लिखा था। लिवेल्सबर्गर 2006 से सेना में कार्यरत था और दो बार अफगानिस्तान में उसकी तैनाती हुई थी।

लिवेल्सबर्गर ने पत्र में लिखा, ‘‘यह कोई आतंकवादी हमला नहीं था, यह एक चेतावनी थी। अमेरिकी केवल तमाशा और हिंसा पर ध्यान देते हैं। आतिशबाजी और विस्फोटकों के साथ स्टंट से बेहतर मेरी बात को समझाने का और क्या तरीका हो सकता है।’’

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह पत्र जारी किया। विस्फोट में सात लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन ट्रंप इंटरनेशनल होटल को कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों ने कहा कि लिवेल्सबर्गर ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया।

लिवेल्सबर्गर ने पत्र में राजनीतिक हमलों, सामाजिक समस्याओं और यूक्रेन में युद्ध सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित कई विषयों को उठाया। उसने एक पत्र में कहा कि अमेरिका ‘‘की हालत बहुत खराब है और बदहाली की ओर बढ़ रहा है।’’

इस बीच, सहायक शेरिफ डोरी कोरेन के अनुसार, टेस्ला इंजीनियरों ने जांच अधिकारियों के लिए साइबरट्रक से डेटा निकालने में मदद की। इसमें कोलोराडो से न्यू मैक्सिको और एरिजोना होते हुए लास वेगास तक चार्जिंग स्टेशन के बीच लिवेल्सबर्गर का मार्ग भी शामिल है।

कोरेन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमारे पास अभी भी बहुत सारा डेटा है, जिसकी जांच की जानी है। हजारों नहीं तो लाखों वीडियो, फोटो, दस्तावेज, वेब डेटा और ऐसी ही अन्य चीजें हैं, जिनका विश्लेषण किया जाना है।’’

जांच अधिकारी अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या लिवेल्सबर्गर ने टेस्ला और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम वाले होटल के साथ कोई राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की। कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि लिवेल्सबर्गर की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी। उसने पत्र में कहा कि देश को ट्रंप और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के इर्द-गिर्द ‘‘एकजुट’’ होने की जरूरत है।

हालिया समय में मस्क की ट्रंप से करीबी बढ़ी है। बुधवार को विस्फोट वाले दिन न तो ट्रंप और न ही मस्क लास वेगास में थे। दोनों ही ट्रंप के साउथ फ्लोरिडा एस्टेट में आयोजित नए साल की पार्टी में शामिल हुए थे।

लास वेगास में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के विशेष प्रभारी एजेंट स्पेंसर इवांस ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह घटना सनसनीखेज है, लेकिन अंततः यह आत्महत्या का एक दुखद मामला प्रतीत होता है, जिसमें एक सैन्यकर्मी शामिल था जो जीटीएसडी (अवसाद) और अन्य समस्याओं से जूझ रहा था।’’

लिवेल्सबर्गर की मौत सिर पर खुद को गोली मारने से हुई। जांच अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि लिवेल्सबर्गर ने साइबरट्रक के अंदर खुद को कैसे गोली मारी और साथ ही अंदर रखे पटाखों और कैंप ईंधन को कैसे जलाया, जिससे विस्फोट हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *