हैदराबाद, 17 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में निवेश और विभिन्न संबंधों की तलाश में सिंगापुर के साथ ही दो देशों के दौरे की शुरूआत की ।
रेवंत रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से मुलाकात की और बुनियादी ढांचे के निर्माण, ऊर्जा, हरित ऊर्जा में सतत पहल, जल प्रबंधन, नदी पुनरुद्धार, पर्यटन, शिक्षा और कौशल निर्माण, और आईटी पार्क आदि को कवर करते हुए एक व्यापक और दीर्घकालिक साझेदारी बनाने पर सहमति व्यक्त की।
रेड्डी ने पोस्ट में कहा, ‘‘हमने सिंगापुर सरकार के विदेश मंत्री डॉ विवियन बालकृष्णन के साथ बहुत ही आकर्षक, उपयोगी और व्यापक चर्चा के साथ सिंगापुर में अपने दो-राष्ट्र दौरे की शुरुआत की।’’
मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट सहयोगी डी. श्रीधर बाबू और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 से 22 जनवरी तक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग लेने के लिए सिंगापुर से स्विट्जरलैंड के दावोस जायेंगे।