बेंगलुरु, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को राज्य सरकार से सवाल किया कि वह टनल रोड परियोजना के संबंध में करदाताओं का पैसा क्यों बर्बाद कर रही है।
परियोजना को ‘‘अवैज्ञानिक’’ बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी रूपरेखा खराब है और इससे बेंगलुरु के यातायात संकट को हल करने का उद्देश्य हासिल नहीं होगा।
कुछ दिन पहले मीडिया में खबर आई थी कि कर्नाटक सरकार ने केआर पुरम और नयनदहल्ली के बीच 28 किलोमीटर की प्रस्तावित दूसरी टनल रोड परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने को लेकर बोलियां आमंत्रित की हैं।
सूर्या ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को टैग करते हुए टनल रोड के हेब्बल-सिल्क बोर्ड खंड की ‘‘घटिया डीपीआर और व्यवहार्यता रिपोर्ट’’ के लिए सरकार की आलोचना की। भाजपा नेता के अनुसार, पहली डीपीआर में लागत बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई थी, डेटा में बुनियादी कमियां थीं, संदर्भ संबंधी अशुद्धियां थीं।
भाजपा नेता ने पोस्ट में कहा, ‘‘यह एक ऐसी कवायद है जो करदाताओं के पैसे की एक और बर्बादी है। टनल रोड परियोजना की रूपरेखा खराब है, इस पर ठीक से विचार नहीं किया गया है और इससे बेंगलुरु के यातायात संकट को हल करने का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।’’
सूर्या ने कहा कि डीपीआर में बेंगलुरु के ‘मास्टर प्लान 2031’ की भी अनदेखी की गई है, जिसमें सार्वजनिक परिवहन को अधिक महत्व दिया गया है, जैसे बीएमटीसी के बेड़े को 15,000 बसों तक विस्तारित करना।
भाजपा नेता ने कहा कि सरकार को बेंगलुरु के लिए टनल रोड की इस ‘‘अवैज्ञानिक’’ परियोजना को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बजाय, बेंगलुरु के निवासियों के जीवन को आसान बनाने वाली जरूरी पहल को प्राथमिकता देनी चाहिए।’’