विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड), 22 जनवरी (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा ने हमवतन लियोन ल्यूक मेंडोंका को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर के बाद एकल बढ़त हासिल कर ली।
प्रज्ञाननंदा ने रुय लोपेज के साथ सहज शुरुआत की लेकिन मिडिल गेम में उन्होंने मेंडोंका की गलतियों का फायदा उठाया और 46 चाल में जीत हासिल की।
प्रज्ञाननंदा की यह लगातार तीसरी जीत है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अभी तक भारतीय खिलाड़ियों को ही हराया है। उनका अगला मुकाबला विश्व चैंपियन डी गुकेश से होगा जिन्होंने चौथे दौर की अपनी बाजी एलेक्सी सरना के खिलाफ ड्रॉ खेली।
विदित गुजराती के हटने के कारण टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले पी हरिकृष्णा ने नीदरलैंड के मैक्स वार्मरडैम को हराया लेकिन अर्जुन एरिगैसी को रूस के व्लादिमीर फेडोसीव से हार का सामना करना पड़ा।
चैलेंजर्स वर्ग में आर वैशाली ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकूबोव को और दिव्या देशमुख ने तुर्की के एडिज़ गुरेल को पराजित करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। दिव्या की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।