सुजलॉन को टॉरेंट पावर से मिला 162 पवन चक्कियों का ऑर्डर

0
AA1xMGm2

नयी दिल्ली,  नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय सुजलॉन समूह को टॉरेंट पावर से 486 मेगावाट क्षमता की 162 पवन चक्कियों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

हालांकि, कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में इस ऑर्डर के मूल्य की जानकारी नहीं दी।

इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन समूह गुजरात के भोगत क्षेत्र में तीन मेगावाट क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस (एचएलटी) टावरों के साथ 162 एस144 पवन चक्की जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की आपूर्ति करेगा।

बयान के मुताबिक, 486 मेगावाट के नए हाइब्रिड ऑर्डर के साथ सुजलॉन समूह और टॉरेंट पावर लिमिटेड ने अब मिलकर भारत में एक गीगावाट पवन ऊर्जा उत्पादन की क्षमता हासिल कर ली है।

कंपनी ने कहा कि यह टॉरेंट पावर से सुजलॉन को मिला पांचवां ऑर्डर है।

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा कि दोनों कंपनियों की 10 साल लंबी साझेदारी ने एक गीगावाट की संयुक्त क्षमता के रूप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने कहा कि यह साझेदारी विश्वास, नवाचार और साझा दृष्टिकोण पर आधारित है। दोनों कंपनियां मिलकर उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर रही हैं, ताकि गुणवत्तापूर्ण बिजली उत्पन्न कर सकें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *