नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) लोकप्रिय गायक अरमान मलिक और उनकी प्रेमिका आशना श्रॉफ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
मलिक (29) और श्रॉफ ने एक निजी समारोह में शादी की और सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर बृहस्पतिवार को अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी।
नवविवाहित जोड़े ने विवाह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ तू ही मेरा घर।’’
मलिक और श्रॉफ 2017 से एक-दसरे के साथ हैं। दोनों ने 2023 में सगाई की थी। इससे पहले अगस्त 2023 में अरमान ने आशना के लिए गीत ‘कसम से : द प्रपोजल’ भी जारी किया था।