वायदा कारोबार: मजबूत हाजिर मांग से चांदी की कीमत बढ़ी

0
10_07_1530632262

नयी दिल्ली, कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमतें 751 रुपये चढ़कर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 751 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत चढ़कर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें कुल 21,633 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी रही।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.79 डॉलर प्रति औंस हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *