सिग्नेचर ग्लोबल की तीसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग दोगुना से अधिक होकर 2,770 करोड़ रुपये पर

0
sg-city-37d-logo-170468903970616_9

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) जमीन-मकान के विकास से जुड़ी सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 2,770 करोड़ रुपये रही है।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 1,260 करोड़ रुपये थी।

सिग्नेचर ग्लोबल ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 178 प्रतिशत बढ़कर 8,670 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,120 करोड़ रुपये थी।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिक्री बुकिंग में वृद्धि कंपनी के प्रति ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी रणनीति को बाजार रुख के अनुरूप कर और प्रीमियम और मध्यम स्तर के आवास के माध्यम से मूल्य प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर हमने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।’’

अग्रवाल ने कहा, ‘‘आने वाले समय में हम घर खरीदने वालों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी पेशकशों को परिष्कृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं…।’’

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है जबकि 2023-24 में उसने 7,270 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *