बरेली, नौ जनवरी(भाषा) गत चैम्पियन शिवा थापा ने आठवीं एलीट पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में बृहस्पतिवार को वेल्टरवेट (60 से 65 किलोवर्ग) में इनायत खान पर जीत दर्ज की ।
असम के लिये खेल रहे थापा लंदन ओलंपिक 2012 के लिये क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा भारतीय मुक्केबाज बने थे । उन्होंने पहले दौर में इनायत को 5 . 0 से मात दी ।
पूर्व विश्व युवा चैम्पियन सचिन सिवाच ने सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के लिये खेलते हुए अक्षय को 5 . 0 से हराया ।
दूसरे दिन राजस्थान के देवांश सोलंकी ने उत्तर प्रदेश के विकास सिंह को फ्लायवेट ( 47 से 50 किलो ) वर्ग में हराया ।
इसी वर्ग में छत्तीसगढ के आशुतोष यादव ने गुजरात के अकलीम खान को मात दी ।
राजस्थान के प्रियदर्शी सिंह अशिया (लाइट मिडिलवेट), पुष्पेंद्र सिंह (क्रूसरवेट) और हर्ष चौधरी (हैवीवेट) ने भी जीत दर्ज की ।
भारत की अलग अलग प्रदेश ईकाइयों का प्रतिनिधित्व कर रहे करीब 300 मुक्केबाज एक सप्ताह तक चलने वाली चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं ।