मंबई, 15 जनवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 224 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो और कोटक बैंक में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।
कारोबारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 224.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,724.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 491.42 अंक तक चढ़ गया था।
बीएसई में सूचीबद्ध कुल शेयरों में से 2,150 शेयर लाभ में रहे, जबकि 1,806 में गिरावट रही। 108 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.15 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,213.20 अंक पर बंद हुआ।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बॉन्ड प्रतिफल ऊंचा होने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी जारी रहने से घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वैश्विक बाजार अमेरिका में दिसंबर माह के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले सतर्क हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अल्पकाल में यह ऊंची रहेगी। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के लिए नीतिगत दर में कटौती की गुंजाइश कम होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘साथ कच्चे तेल के दाम में तेजी और डॉलर के मूल्य में बढ़त से भी निकट भविष्य में घरेलू स्तर पर महंगाई पर असर पड़ सकता है।’’
सेंसेक्स के शेयरों में जोमैटो में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसके अलावा एनटीपीसी, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदाणी पोर्ट्स के शेयर भी लाभ में रहे।
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.34 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप 0.11 प्रतिशत मजबूत हुआ।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। यह मंगलवार के रुख के अनुरूप है। ऐसा लगता है कि जो सुधार का प्रयास है, उसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, प्रमुख शेयरों में लिवाली से गिरावट पर अंकुश लगा। निवेशकों की नजर अब आगे के संकेतकों के लिए रिलायंस, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के वित्तीय परिणामों पर होगी।’’
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहा। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे।
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 13 पैसे की बढ़त के साथ 86.40 (अस्थायी) प्रति डॉलर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.22 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 169.62 अंक के लाभ में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 90.10 अंक की तेजी आई थी।