नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए संचयी आवंटित क्षमता दिसंबर में 73 गीगावाट से अधिक हो गई।
देश की प्रमुख अक्षय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसी (आरईआईए) एसईसीआई ने बयान में कहा, वह जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने तथा सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है।
बयान के अनुसार, एक अग्रणी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के रूप में एसईसीआई भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के विकास तथा विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसकी संचयी उत्पादन क्षमता 31 दिसंबर 2024 तक 73 गीगावाट से अधिक हो गई।
इसमें कहा गया, एसईसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन के तहत अपने प्रदर्शन के लिए ‘‘उत्कृष्ट’’ रेटिंग हासिल की है। उसे 100 में से 96 अंक मिले हैं।
एसईसीआई को 30 अगस्त 2024 को वित्त मंत्रालय ने नवरत्न का दर्जा भी प्रदान किया था।