सात्विक ग्रीन एनर्जी को एक गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 1,500 करोड़ रुपये का मिला ठेका

0
5e926b16cd62d7944eca236ec807ef40

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सात्विक ग्रीन एनर्जी को एक प्रमुख ऊर्जा उत्पादक कंपनी से एक गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 1,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, सात्विक अनुकूलित विनिर्देशों के तहत कैलेंडर वर्ष 2025 में उन्नत प्रौद्योगिकी ‘एन-टॉपकॉन’ सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति करेगी।

सात्विक ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत माथुर ने बयान में कहा, ‘‘ यह एक गीगावाट का ठेका हासिल करना नवाचार, गुणवत्ता तथा स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत में एक अग्रणी सौर मॉड्यूल विनिर्माता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *