सात्विक ग्रीन एनर्जी को हिमाचल सरकार से 23 मेगावाट की सौर परियोजनाएं मिलीं

0
xr:d:DAF3BirtTpU:3,j:8365848652204784990,t:23121506

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी को हिमाचल प्रदेश सरकार से 23 मेगावाट की सौर परियोजनाएं मिली हैं।

सात्विक ग्रीन एनर्जी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कंपनी दो सौर परियोजनाएं… ऊना के लमलेहरी उपरली में 11 मेगावाट और गोंदपुर बुल्ला में 12 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित करेगी।

कंपनी ने कहा कि यह अनुबंध हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल)से मिला है। इसे आठ महीने में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

लमलेहरी परियोजना को मोनो पीईआरसी (पैसिवेटेड एमिटर और रियर कॉन्टैक्ट) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके विकसित किया जाएगा। इससे प्रति वर्ष 1.71 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा का उत्पादन होने और 4,02,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है।

गोंदपुर परियोजना एन-टॉपकॉन प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी और प्रतिवर्ष 1.91 करोड़ यूनिट स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगी। इससे लगभग 4,57,000 टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन की कमी आने की उम्मीद है।

सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत माथुर ने कहा, “हमने हिमाचल प्रदेश की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा में योगदान देने के लिए एचपीपीसीएल के साथ सहयोग किया है। अपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता के साथ हमारा लक्ष्य परियोजना निष्पादन और परिचालन दक्षता में नए मानक स्थापित करना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *