संदीप दीक्षित ने दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण के लिए आप को आड़े हाथ लिया

0
Sandeep-Dixit

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में नयी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने राजधानी में वायु और जल प्रदूषण के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सत्तारूढ़ रहने के दौरान उसने कुछ नहीं किया।

दीक्षित ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि 2013 में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसें करीब 5,500 थीं, जो अब घटकर करीब 3,000 रह गई हैं।

दीक्षित ने कहा, ‘‘2013 में 43 लाख लोग डीटीसी बसों में यात्रा करते थे, लेकिन आज केवल 41 लाख लोग डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रा करते हैं। जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए यह संख्या लगभग 60-65 लाख होनी चाहिए थी, लेकिन यह घटकर 41 लाख रह गई है। यदि ये अतिरिक्त 20-25 लाख लोग निजी परिवहन का विकल्प चुन रहे हैं, तो इससे स्पष्ट रूप से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।’’

दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक पॉडकास्ट में दावा किया कि उन्होंने दिल्ली में सीवेज क्षमता में 50 प्रतिशत की वृद्धि की है।

केजरीवाल के दावे को खारिज करते हुए दीक्षित ने कहा, ‘‘1998-99 में दिल्ली में जलमल शोधन संयंत्र की कुल क्षमता 360 एमजीडी थी। जब कांग्रेस दिल्ली हारी (2013) तो क्षमता 613 ​​एमजीडी थी। 2023 में कुल क्षमता 632 एमजीडी हो गई।’’

दीक्षित की मां दिवंगत शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री (1998-2013) रहीं। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में जहरीली हवा और पानी के लिए आप सरकार के कुप्रबंधन और बेईमानी को दोषी मानता हूं। सरकार की अक्षमता के कारण ही राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा नहीं दिया जा सका है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *