नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ दो भागों में बन रही है। इसका पहला भाग दिवाली 2026 पर और दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा। फिल्म में रनबीर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे, वहीं साई पल्लवी मां सीता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए रवि दुबे का नाम फायनल किया गया हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर रवि दुबे ने ‘कनेक्ट सिने’ के साथ बातचीत के दौरान किया। ‘रामायण’ में राम का लीड रोल निभाने वाले रनबीर कपूर के बारे में बात करते हुए रवि दुबे ने कहा- ‘मैं उनके जैसे बड़े स्टार के साथ पहली बार काम कर रहा हूं और मुझे लगता है कि उनके साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखा जा सकता है। 23 दिसंबर, 1983 को उत्तर प्रदेश के देवरिया में पैदा हुए एक्टर रवि दुबे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत ‘स्त्री तेरी कहानी’ (2006) के साथ की। इसके बाद रवि दुबे ने ‘सास बिना ससुराल’ (2010-2012) ‘जमाई राजा’ (2014-2017) ‘कुमकुम भाग्य’ (2015) और ‘जुनूनियत’ (2023) जैसे शो में अपने किरदारों के लिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार पाकर काफी एक्साइटेड नजर आने वाले रवि दुबे, कुछ वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं। रवि दुबे ने 7 दिसंबर 2013 को एक्ट्रेस सरगुन मेहता से शादी की। 2019 में, उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘ड्रीमियता एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ स्थापित करते हुए 3 फिल्मों और कलर्स टीवी के लिए टेलीविज़न सीरीज़ ‘उडारियाँ’ का निर्माण किया।