वाशिंगटन, 14 जनवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के खिलाफ आपराधिक आरोपों की जांच का नेतृत्व करने वाले अभियोजक ने अपनी नयी रिपोर्ट में इन आरोपों को गहन और निष्पक्ष जांच का परिणाम बताते हुए पक्षपातपूर्ण राजनीति से इनकार किया है।
अभियोजक ने सोमवार को जारी की गयी अपनी नयी रिपोर्ट में राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे को क्षमा करके न्याय विभाग की छवि खराब की है।
अभियोजक डेविड वेइस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘अन्य राष्ट्रपतियों ने भी अपने परिवार के सदस्यों को क्षमादान दिया है, लेकिन ऐसा करते समय किसी भी राष्ट्रपति ने इस अवसर का उपयोग न्याय विभाग के लोक सेवकों को केवल झूठे आरोपों के आधार पर बदनाम करने के अवसर के रूप में नहीं किया।’’
अभियोजक डेविड वेइस की टीम ने हंटर बाइडन के खिलाफ बंदूक और कर चोरी के आरोप दायर किए, जिसके परिणामस्वरूप उन पर गंभीर अपराध का आरोप लगा। बाद में राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान दिए जाने के बाद हंटर पर लगे आरोपों को समाप्त कर दिया गया।