प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को उज्ज्वल भविष्य की राह दिखाई: उपराज्यपाल सिन्हा

0
2023_5image_21_16_4717176837

सोनमर्ग,  उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को निराशा के अंधेरे से बाहर निकालकर इसे उज्ज्वल भविष्य के मार्ग पर अग्रसर किया है।

सिन्हा ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है क्योंकि यह न केवल सोनमर्ग में पर्यटन क्षेत्र की किस्मत बदल देगी बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी सुधार करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया जिससे इस पर्यटक स्थल तक साल भर पहुंच सुनिश्चित होगी।

प्रधानमंत्री ने 2,700 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन करने के बाद सुरंग का निरीक्षण किया और परियोजना के अधिकारियों के साथ बातचीत की।

सिन्हा ने उद्घाटन के बाद एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को निराशा के अंधेरे से बाहर निकाला है और इसे उज्ज्वल भविष्य की राह दिखाने का काम किया है। उन्होंने इस क्षेत्र को निराशा के दलदल से चमकदार विकास की एक नई यात्रा की ओर अग्रसर किया है।’’

सिन्हा ने नए जम्मू-कश्मीर के पुनर्निर्माण में प्रधानमंत्री की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘आप (लोगों) ने प्रगति के अनगिनत सपने देखे थे। कदम दर कदम, मेरा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री ने आपके सभी सपनों को साकार करने के लिए काम किया है।’’

कश्मीर को एक समय किताबों तक ही सीमित रहने वाला स्वर्ग बताते हुए उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘किताबों में जिस स्वर्ग की चर्चा की जाती थी, उनके (प्रधानमंत्री के) नेतृत्व में, उसे इस धरती पर हकीकत में बदल दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद को खत्म करके प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की एक नई भावना पैदा की है।

सिन्हा ने कहा ‘‘नए जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए मार्गदर्शन और समर्थन ने यहां की महिलाओं और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक ठोस आधार तैयार किया है। खेल से लेकर कृषि तक, परिवर्तन की क्रांति आई है। शहरों से गांवों तक, समानता और बहु-क्षेत्रीय विकास की लहर ने इस क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अवसर दिया है।’’

उपराज्यपाल ने पिछले अक्टूबर में सुरंग के पास एक आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सात लोगों को भी श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को क्षेत्र में परिवर्तनकारी परियोजनाओं की नींव के रूप में रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सुरंग न केवल शीतकालीन पर्यटन के लिए बल्कि सोनमर्ग क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भी ‘गेम चेंजर’ है।’’

जम्मू-कश्मीर में आए बदलाव पर प्रकाश डालते हुए सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अब आतंकवाद का पर्याय नहीं है बल्कि पर्यटन का केंद्र बन गया है।

वर्ष 2024 में इस क्षेत्र ने ढाई करोड़ पर्यटकों का स्वागत किया जो 2023 में दो करोड़ से अधिक है।

सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2026 तक बनकर तैयार होने वाली जोजिला सुरंग लेह और लद्दाख के बीच साल भर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *