प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवल्लुवर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

0
tamil-nadu-thiru_202301161421382507_H@@IGHT_445_W@@IDTH_846

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं धार्मिकता, करुणा और न्याय पर जोर देती हैं और वर्तमान केंद्र सरकार उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेगी।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तिरुवल्लुवर दिवस पर, हम अपने देश के सबसे महान दार्शनिकों, कवियों और विचारकों में से एक, महान तिरुवल्लुवर को याद करते हैं। उनके छंद तमिल संस्कृति और हमारी दार्शनिक विरासत के सार को दर्शाते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनकी शिक्षाएं धार्मिकता, करुणा और न्याय पर जोर देती हैं। उनकी कालजयी रचना तिरुक्कुरल, प्रेरणा की किरण के रूप में खड़ी है, जो अनेकों मुद्दों पर गहन अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। हम अपने समाज के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के वास्ते कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।’’

तिरुवल्लुवर की जयंती के उपलक्ष्य में ‘तिरुवल्लुवर दिवस’ मनाया जाता है। तिरुवल्लुवर तमिल संस्कृति में एक सम्मानित व्यक्ति हैं। वह ‘तिरुक्कुरल’ के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं जो राजनीति, प्रेम, नैतिकता और अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों पर दोहों का संग्रह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *