रोम, नौ जनवरी (एपी) पोप फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को राजदूतों से कहा कि वह अपना वार्षिक विदेश नीति भाषण देने में सक्षम नहीं हैं तथा उन्होंने अपने एक सहयोगी से इसे देने को कहा है।
फ्रांसिस ने अपने भाषण की शुरुआत ‘हॉल ऑफ ब्लेसिंग’ में एकत्रित राजदूतों का अभिवादन करते हुए की।
पोप (88) ने कहा कि वह अभी भी सर्दी से जूझ रहे हैं और उन्होंने अपना भाषण एक सहयोगी को सौंप दिया है।
फ्रांसिस के एक फेफड़े का हिस्सा युवावस्था में निकाल दिया गया था।
वह सर्दियों में अकसर ‘ब्रोंकाइटिस’ से पीड़ित रहते हैं, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है और लंबे समय तक बात करना मुश्किल हो जाता है।