पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी देश के बाहर होने की अटकलों को खारिज किया

0
pcb_ct_1732975902047_1732975915904

लाहौर, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन अटकलों को खारिज किया है कि तीन स्टेडियमों में मरम्मत कार्य में विलंब के कारण 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी दूसरे देश में आयोजित की जायेगी ।

पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में होने हैं जबकि भारत के मैच दुबई में होंगे ।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी दल की मौजूदगी इसकी पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जायेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ बोर्ड ने करीब 12 अरब रूपये स्टेडियमों के नवीनीकरण पर खर्च किये हैं ।हमने स्टेडियम में चल रहे काम के बारे में पहले बयान इसलिये जारी किया क्योंकि मीडिया तथ्यों की जांच किये बिना अफवाह फैला रहा था ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *