भुवनेश्वर, 2 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दोगुनी करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (मीसा) के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों को अब 20,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
माझी ने ‘ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स डे’ के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं कीं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार उनकी पेंशन राशि में वृद्धि करेगी। जिन स्वतंत्रता सेनानियों को जेल में बंद किया गया था उनको अब 10,000 रुपये प्रति माह की जगह 20,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया था, लेकिन जेल नहीं गए, उन्हें अब 9,000 रुपये के स्थान पर 15,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
माझी ने कहा कि 21 महीने के आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए लोग अब 20,000 रुपये मासिक पेंशन के पात्र होंगे।