बसों में स्मार्ट डिवाइस लगाए जाएंगे: ओडिशा के मुख्यमंत्री

0
d03c572e-5bb4-4590-8bb2-c0a4891387c1_M Mohan Charan Majhi

भुवनेश्वर, चार जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को घोषणा की कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के राज्य सरकार के प्रयासों के तहत सभी बसों में ‘स्मार्ट डिवाइस’ लगाए जाएंगे।

यह स्मार्ट डिवाइस नशे में वाहन चलाने, चालकों द्वारा लापरवाही बरतने सहित सभी आपात स्थितियों का पता लगाने और उन्हें रोकने में मदद करेगा।

भुवनेश्वर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बसों में स्मार्ट डिवाइस लगाने के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी।

माझी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार 2,000 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी।

उन्होंने बताया, ‘‘इस वर्ष 500 यातायात कर्मियों की भर्ती की जाएगी।’’

वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढी ने बताया कि यह स्मार्ट डिवाइस शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की सांसों की जांच कर सकती है।

उन्होंने बताया कि इन उपकरणों के निर्माण और खरीद के लिए मद्रास स्थित आईआईटी के साथ चर्चा की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ओडिशा यात्री ऐप की भी शुरुआत की। यह ऐप लोगों को ऑटो और टैक्सी बुक करने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *