एनटीपीसी ग्रीन की इकाई को एनएचपीसी से मिली 300 मेगावाट की सौर परियोजना

0
Untitled-12

नयी दिल्ली, हरित ऊर्जा में सक्रिय कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी इकाई को एनएचपीसी से 300 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना मिली है।

एनजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) एनएचपीसी द्वारा आयोजित नीलामी में सफल बोलीदाता बनकर उभरी है।

यह निविदा सौर ऊर्जा डेवलपर के चयन के लिए थी। नीलामी 23 जनवरी को संपन्न हुई।

एनटीपीसी आरईएल ने 3.09 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर पर 300 मेगावाट क्षमता की परियोजना हासिल की है। इस परियोजना में 150 मेगावाट/ 300 मेगावाट घंटा की क्षमता वाली ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना भी शामिल होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *