पिछले कई साल की तरह इस साल भी फिल्म इंडस्ट्री में ढेर सारे न्यूकमर्स ने डेब्यू करते हुए अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। ये न्यूकमर्स कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे।
किरण राव फिल्म ‘लापता लेडीज’ में एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने फूल के किरदार में हर किसी को अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया। जिस तरह उनकी यह डेब्यू फिल्म शानदार रही, उसी तरह उनका डेब्यू भी उतना ही शानदार कहा जा सकता है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराजा’ के जरिए आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने डेब्यू किया। उनकी शानदार एक्टिंग में ऑडियंस को एक अलग ही रंग नजर आया। अब वो जल्द ही खुशी कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।
इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या के जरिये एक्टर अभय वर्मा ने डेब्यू किया। फिल्म में उनके किरदार और एक्टिंग की जम कर तारीफ हुई।
एक्टर लक्ष्य लालवानी ने फिल्म ‘किल’ से डेब्यू किया। फिल्म में उनकी एक्टिंग जितनी शानदार थी, उतने ही शानदार वह फिल्म के एक्शन सीन्स में भी नजर आए।
फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म बेशक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई लेकिन पश्मीना ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों को काफी इंप्रेस किया।
वरुण धवन की भतीजी, अंजिनी धवन ने भी फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से इस साल इंडस्ट्री में कदम रखा। फिल्म में अंजिनी की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।