मुंबई, मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के संबंध में उनका बयान दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह खान के घर में एक व्यक्ति द्वारा उन पर किये गये चाकू से हमले के संबंध में पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस के एक दल ने बृहस्पतिवार को अभिनेता का बयान दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने खान की पत्नी करीना कपूर और घर के कर्मचारियों के बयान पहले ही दर्ज कर लिए हैं।
सोलह जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में स्थित एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीय अभिनेता के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया था।
इसके बाद खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। खान को मंगलवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से एक बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार किया था। शहजाद अवैध रूप से भारत में घुस आया था और उसने अपना नाम बदलकर विजयदास कर लिया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खान ने अपने बयान में उस पूरी घटना के बारे में बताया, जिसमें हमलावर ने उन पर हमला किया और बताया कि कैसे उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को बचाने का प्रयास किया।
सूत्रों ने बताया कि अभिनेता ने हमलावर की पहचान भी कर ली।
सूत्रों ने बताया कि अभिनेता के परिवार के सदस्यों के अलावा, पुलिस ने उस ऑटो रिक्शा चालक का भी बयान दर्ज किया है जिन्होंने खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था।
मुंबई की एक अदालत ने खान पर हमले के लिए गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 29 जनवरी तक बढ़ा दी।