नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में 27 साल तक पार्टी के सत्ता से बाहर रहने के कारण शहर को पेयजल, प्रदूषण और यमुना पुनरुद्धार जैसे मुद्दों से जूझना पड़ा। उन्होंने विश्वास जताया कि लोग आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से बाहर कर उनकी पार्टी को सेवा का मौका देंगे।
तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि भाजपा के पास तीन साल के भीतर यमुना को साफ करने और इसे स्नान के लायक बनाने का रोडमैप है।
भाजपा के 1998 से दिल्ली में सत्ता से बाहर होने का जिक्र करते हुए तिवारी ने आरोप लगाया कि इस दरम्यान सरकार बनाने वाली पार्टियों ने लोगों की अनदेखी करते हुए केवल अपने हितों पर ध्यान केंद्रित किया।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि दिल्ली में भाजपा के 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने से शहर को नुकसान हुआ, क्योंकि उसे पेयजल, प्रदूषण और अत्यधिक प्रदूषित यमुना जैसे मुद्दों से जूझना पड़ा है।
उन्होंने 5 फरवरी को होने वाले चुनावों में भाजपा की शानदार जीत का भरोसा जताया। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सीटों की सटीक संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन अगर दिल्ली की जनता भाजपा को 60 सीटें देती है तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।’’
उन्होंने आप की राजनीति और नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि “मुफ्त की रेवड़ी” का वादा करना इस बात की स्वीकारोक्ति है कि चुनाव पूर्व किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं। तिवारी ने कहा, ‘‘हम मुफ्त सुविधाओं का विरोध नहीं करते। हम ‘मुफ्त की रेवड़ी’ का विरोध करते हैं जो एक मुहावरा है जिसका अर्थ है ‘वादे पूरे न करना’।’’
भाजपा सांसद ने कहा कि महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता, गर्भवती माताओं को 21,000 रुपये, बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, नौकरानियों, ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए बीमा कवर और उनके लिए कल्याण बोर्ड के गठन के भाजपा के वादे पार्टी को आसानी से जीत दिलाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा और ‘‘मोदी की गारंटी’’ पर भरोसा है।
मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं करने के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को आप द्वारा “बिना दूल्हे की बारात” बताने पर तिवारी ने कहा कि यह बयान “बेहद आपत्तिजनक” है। तिवारी ने कहा, “वे दिल्ली को दुल्हन कैसे मान सकते हैं? मैंने उन्हें कहते सुना है ‘दूल्हा कौन बनेगा, घोड़ी कौन चढ़ेगा’। क्या इसका मतलब यह है कि दिल्ली दुल्हन है या घोड़ी? हमारे लिए, दिल्ली हमारी मां है और हम इसकी भव्यता को बढ़ाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि किसी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा उतना महत्वपूर्ण नहीं है, नीति और इरादे महत्वपूर्ण हैं।