‘मन की बात’ में मोदी ने महाकुम्भ-2025 का जिक्र किया, योगी ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

0
20241213271F

लखनऊ, (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को “मन की बात” कार्यक्रम में प्रयागराज के महाकुम्भ का जिक्र करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को वर्ष के पहले मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए महाकुम्भ का भी प्रमुखता से जिक्र किया और एक बार फिर इसे एकता का महाकुम्भ बताया।

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में भारत की एकात्मता के जीवंत प्रतीक, आध्यात्मिकता, समता और समरसता के महासमागम ‘महाकुम्भ’ के सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा कर हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया है।”

योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का महोत्सव ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ हमारी सांस्कृतिक धरोहरों व परंपराओं से आज संपूर्ण विश्व का साक्षात्कार करा रहा है।”

उन्होंने कहा “आज प्रधानमंत्री जी का युवाओं के लिए गर्व के साथ अपनी सभ्यता-संस्कृति के अनुगमन का संदेश उन्हें ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना से जुड़ने के लिए भी प्रेरित करेगा। आभार प्रधानमंत्री जी!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *