‘मैरिड वुमन’ जैसी कमाल की सीरीज बना चुके डायरेक्टर साहिर रजा व्दारा डायरेक्ट की गई एक्टर शरद केलकर अभिनीत 10 एपिसोड की सीरीज ‘डॉक्टर्स’ को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है।
जियो सिनेमा पर ऑन स्ट्रीम हुई इस सीरीज के लिए साहिर रजा ने काफी रिसर्च की और सारी चीजों को ठीक वैसा ही दिखाने की कोशिश की जैसी किसी हॉस्पिटल में नजर आती हैं। एक्टर शरद केलकर ने इस सीरीज के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया कि वो कमाल के एक्टर हैं।
शरद केलकर ने ‘बाहुबली’ से लेकर ‘सालार’ और ‘आदिपुरुष’ तक प्रभास के लिए जो डबिंग की, उससे उन्हें बड़ी पहचान मिली । उनकी दमदार आवाज की वजह से ही प्रभास का बाहुबली का वह किरदार ज्यादा मजबूत बन पाया। वह साउथ स्टार नानी की तेलुगू एक्शन थ्रिलर फिल्म दसरा के अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ और लिए डबिंग कर चुके हैं।
सीरीज ‘मैरिड वुमन’ में शरद केलर हर किसी को डॉक्टर ईशान ही लगते हैं। अपने किरदार में तो वो इस कदर घुस गए कि एक डॉक्टर की बॉडी लैंग्वेज और संजीदगी देखकर उनका यह किरदार एकदम परफेक्ट लगता है।
शरद केलकर अब तक कई फिल्मों टीवी सीरियल और वेब सीरीज में अहम किरदार निभाते हुए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। टीवी पर ‘उतरन’ और ‘एजेंट राघव’ जैसे शो के जरिए उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई।
शरद केलकर ने अपने फिल्म कैरियर की शुरूआत प्रियदर्शन निर्देशित ’हलचल’ (2004) से की थी। उसके बाद ’गोलियों की रासलीलाः रामलीला’ (2013) में शरद केलकर के काम को पहली बार नोटिस किया गया।
वह अब तक ‘मोहन जोदारो’, ‘रॉकी हैंडसम’, ‘सरदार गब्बर सिंह’, ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘राक्षस’, ‘भूमि’, ‘बादशाहो’ ‘तान्हाजी’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्मों में शानदार किरदारों में नजर आ चुके हैं।
साल 2005 में शरद केलकर ने कीर्ति गायकवाड़ से शादी की। कीर्ति भी एक टेलीविजन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ’सात फेरे’ में चांदनी का यादगार किरदार निभाया था। ’नच बलिये 2’ में वह शरद के साथ नजर आ चुकी हैं।
शरद केलकर ने ओटीटी पर भी अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। हाल ही में वह वेब सिरीज ’द फैमिली मेन 2’ में नजर आए। ’द फैमिलीमैन’ ’रंग बाज फिरसे’ वेब सिरीज से शरद केलकर ने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा। आज उन्हैं वेब सिरीज और फिल्मों में मनपसंद काम मिल रहा है।