मुंबई, उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और दो दिनों की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 330 अंक और निफ्टी में 113 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों ने रियल्टी, तेल एवं गैस और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों में निवेश घटा दिया। विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 329.92 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 76,190.46 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 428.63 अंक गिरकर 76,091.75 पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 113.15 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 23,092.20 पर बंद हुआ। इस तरह घरेलू शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी तेजी थम गई।
बीएसई के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक क्षेत्र में रहे।
हालांकि जापान का सूचकांक निक्की गिरावट पर रहा। बैंक ऑफ जापान ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर लगभग 0.5 प्रतिशत कर दिया।
यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी दर्ज की गई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए कारोबारी प्रमुखों को अमेरिका में रियायती दरों पर अपने उत्पादों का निर्माण करने या फिर शुल्क लगाने की धमकी दी।
इसके साथ ही ट्रंप ने तेल निर्यातक देशों सऊदी अरब और ओपेक से कच्चे तेल की कीमतें कम करने के लिए भी कहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 78.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 5,462.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 115.39 अंक बढ़कर 76,520.38 और निफ्टी 50 अंक बढ़कर 23,205.35 पर बंद हुआ था।