नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने मंगलवार को कहा कि मनीष गुप्ता ने कंपनी के तकनीकी, परियोजनाएं व कच्चा माल मामलों के निदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया है। गुप्ता ने सोमवार को पदभार संभाला था।
कंपनी बयान के अनुसार, एमएएनआईटी भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक गुप्ता 1991 में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के तौर पर सेल से जुड़े थे।
उनके पास इस्पात उद्योग का तीन दशक से अधिक का अनुभव है। वह सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में काम कर चुके हैं।
वर्ष 2019 में वे बोकारो इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक बने थे। बाद में वह इस्को इस्पात संयंत्र के कार्यकारी निदेशक (कामकाज) भी रहे थे।
गुप्ता ने सेल के कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यकारी निदेशक प्रभारी (परिचालन) के रूप में कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने परिचालन दक्षता व रणनीतिक समन्वय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
इस बीच, सेल का जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 897.15 करोड़ रुपये रहा है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 24,842.18 करोड़ रुपये और व्यय 23,824.07 करोड़ रुपये रहा।