महाकुंभ: विदेशी श्रद्धालुओं ने भी किया ‘जय श्रीराम’ और ‘बम बम भोले’ का उद्धघोष

0
Zxsdfgvcx

महाकुंभनगर, 14 जनवरी (भाषा) मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को महाकुम्भ में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं ने भी एक साथ संगम में ‘अमृत स्नान’ किया।

महाकुंभनगर इन श्रद्धालुओं के ‘जय श्री राम’, ‘हर हर गंगे’, ‘बम बम भोले’ के उद्घोष से गूंज उठा।

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आए अलग अलग समुदायों के लोगों के साथ साथ अमेरिकी, इजराइली, फ्रांसीसी समेत कई अन्य देशों के नागरिक भी गंगा स्नान करते हुए भारत की सनातन संस्कृति से अभिभूत हो गए।

महाकुम्भ में मकर संक्रांति पर अमृत स्नान में शामिल होने वाले विदेशी नागरिक जैफ ने कहा, ”मैं अमेरिका से हूं लेकिन लिस्बन (पुर्तगाल) में रहता हूं। मैं दक्षिण भारत की यात्रा कर रहा था। कल वाराणसी से यहां पहुंचा। यहां एक पवित्र ऊर्जा महसूस होती है जो बहुत शांति और सुकून देने वाली है। हर कोई मैत्री भाव से मिल रहा है। मैं यहां की सुव्यवस्था और स्वच्छता देखकर चकित हूं। हर 15 मीटर पर कूड़ेदान उपलब्ध हैं।’’

इसी तरह, ईरान से आई एक महिला ने कहा, ”हम नौ लोग हैं जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से यहां आए हैं। मेरे पति और मैं दुबई और लिस्बन के बीच आते-जाते रहते हैं। हम यहां पहली बार आए हैं। ये अद्भुत है।”

एक अन्य अमेरिकी नागरिक पॉला ने टूटी फूटी हिंदी में कहा ‘‘आज बहुत उत्तम दिन है, जब हमें साधुओं के साथ स्नान करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। ये हमारा सौभाग्य है कि हमें महाकुम्भ में आने का अवसर मिला और संन्यासियों का सानिध्य प्राप्त हुआ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *