सिडनी, पांच जनवरी (भाषा) प्रसिद्ध कृष्णा ने चोटिल भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तीन विकेट चटकाकर प्रभावित किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 71 रन बनाकर 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने की राह पर है।
कृष्णा (27 रन पर तीन विकेट) ने सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास (22), मार्नस लाबुशेन (06) और स्टीव स्मिथ (04) को जल्दी-जल्दी आउट किया लेकिन पीठ में जकड़न के कारण बुमराह की अनुपस्थिति का भारत को काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि टीम के पास तीसरा विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के उपलब्ध नहीं है।
इससे पहले स्कॉट बोलैंड (45 रन पर छह विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (44 रन पर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में भारत को 39.5 ओवर में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर दिया।
अगर ऋषभ पंत के 61 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 22 रन को निकाल दिया जाए तो अन्य नौ खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से 74 रन का योगदान दिया।
भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सिर्फ 16 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया को अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने और 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए 91 रन की और जरूरत है।
भारतीय गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में तीन विकेट जरूर लिए लेकिन छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने कई ढीली गेंदें फेंकी। मोहम्मद सिराज ने लगातार पैड पर गेंदबाजी की जिससे मेजबान टीम ने आसानी से रन बनाए।
कोन्सटास ने आक्रामक रुख अपनाया और कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन इसके बाद कृष्णा की गेंद पर मिड ऑफ पर वाशिंगटन सुंदर को कैच दे बैठे।
कृष्णा ने इसके बाद अपनी लाइन और लेंथ से लाबुशेन को चौंका दिया जिन्होंने गली में जायसवाल को आसान कैच थमाया।
स्मिथ जब 10 हजार टेस्ट रन से सिर्फ एक रन दूर थे तब कृष्णा की गेंद पर गली में जायसवाल ने उनका शानदार कैच लपका।