मनु, गुकेश, हरमनप्रीत, प्रवीण को खेल रत्न, रिकॉर्ड 17 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

0
sdfgfdsz

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा ) दो ओलंपिक पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर, शतरंज विश्व चैम्पियन डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिये चुना गया है जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने गए 32 खिलाड़ियों में रिकॉर्ड 17 पैरा एथलीट हैं ।

खेलरत्न पुरस्कार पाने वालों में पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार भी शामिल हैं ।

विजेताओं को 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान करेंगी ।

बाईस वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था ।

यह घोषणा उन खबरों के कुछ दिन बाद आई जिनमें कहा गया था कि आवेदन नहीं करने के कारण पुरस्कार चयन समिति ने मनु के नाम की खेलरत्न के लिये अनुशंसा नहीं की है । बाद में मनु ने स्वीकार किया कि नामांकन भरते समय शायद उनसे ही चूक हुई थी । मसला सुलझने के बाद मनु को पुरस्कार मिलने को लेकर कोई शक नहीं था ।

पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता ।

अठारह वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे ।

पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालम्पिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था । यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिये कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं ।

खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले को एक मेडल, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रूपये नकद मिलते हैं जबकि अर्जुन पुरस्कार में 15 लाख रूपये नकद, अर्जुन की मूर्ति और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है ।

इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने गए खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत, निशानेबाज स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह, पुरूष हॉकी खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक शामिल हैं ।

पैरालम्पिक में सात स्वर्ण और नौ रजत जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों का अर्जुन पुरस्कारों में दबदबा रहा ।

अर्जुन पुरस्कार पाने वालों की सूची में फर्राटा धाविका ज्योति याराजी, भालाफेंक खिलाड़ी अन्नु रानी, महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे, विश्व चैम्पियन मुक्केबाज नीतू गंघास और स्वीटी , तैराक साजन प्रकाश, ओलंपियाड शतरंज स्वर्ण पदक विजेता वंतिका अग्रवाल और स्कवाश खिलाड़ी अभय सिंह शामिल हैं ।

पैरा खिलाड़ियों में पेरिस पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता धरमबीर (क्लब थ्रो), नवदीप सिंह (भालाफेंक) और नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन) शामिल हैं । पैरालम्पिक कांस्य पदक विजेता पैरा तीरंदाज राकेश कुमार, पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल और रूबिना फ्रांसिस को भी अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना गया है ।

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले की कोच दीपाली देशपांडे का नाम शामिल है ।

द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम) श्रेणी में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मैनेजर अर्मांडो कोलासो और बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन शामिल है ।

लाइफटाइम अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर शामिल हैं जिन्हें 1972 पैरालम्पिक में 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में पीला तमगा मिला था ।

भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 में गोलियां लगने से विकलांग हुए पेटकर पर हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ बनी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *