केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो ट्रेन में छात्रों के लिए छूट मांगी

0
1737097086_0079

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रों को दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आप का यह पत्र ऐसे समय में जारी किया गया है जब कुछ ही घंटों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जाना है।

केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि छात्रों को दी जाने वाली छूट का बोझ केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को बराबर रूप से उठाना चाहिए। दिल्ली मेट्रो में आप के साथ केंद्र सरकार भी साझेदार हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि आप सरकार छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की योजना बना रही है। दिल्ली में आप सरकार पहले से महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा दोपहर दो बजे पार्टी के राज्य इकाई कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और इस दौरान वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *