गाजा से अधिक संख्या में शरणार्थियों को स्वीकार करें जॉर्डन और मिस्र : ट्रंप

0
01_12_2024-donald_trump_23644363_23840037

एयर फोर्स वन, 26 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों से अनुरोध करते हैं कि वे गाजा पट्टी से अधिक से अधिक संख्या में फलस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करें, ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला जा सके।

ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में शनिवार को पत्रकारों के साथ 20 मिनट के सवाल-जवाब सत्र के दौरान कहा कि उन्होंने दिन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ फोन पर अपने रुख को लेकर चर्चा की और वह रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के साथ बात करेंगे।

ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।”

ट्रंप ने गाजा में हमास और इजराइल के बीच युद्ध के प्रभावों पर कहा कि उन्होंने जॉर्डन को फलस्तीनी शरणार्थियों को सफलतापूर्वक स्वीकार करने के लिए बधाई दी और अब्दुल्ला से कहा, “मैं चाहता हूं कि आप और अधिक शरणार्थियों को स्वीकार करें, क्योंकि मैं अभी पूरी गाजा पट्टी को देख रहा हूं और वहां हालात वास्तव में बहुत खराब हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फलस्तीनियों के बड़े पैमाने पर विस्थापन के बारे में कहा, “यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। दुनिया का वह क्षेत्र, जिसमें गाजा भी शामिल है, ‘सदियों से’ कई संघर्षों का सामना कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “कुछ तो किया ही जाना चाहिए, लेकिन यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है। लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं।”

ट्रंप ने कहा, “इसलिए, मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूंगा, जहां वे शांति से रह सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *