शिमला, 17 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित किया जाएगा और ‘स्पेडेक्स’ मिशन के माध्यम से उपग्रहों की सफल ‘डॉकिंग’ उस दिशा में एक बड़ी सफलता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के यहां स्थित केंद्र के दौरे के दौरान मंत्री ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन भविष्य में उपग्रहों की ‘डॉकिंग’ के लिए आवश्यक है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिंह ने कहा, ‘‘1875 में स्थापित भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज 150 साल पूरे कर लिए हैं… यह संतोष की बात है कि हमारी मौसम पूर्वानुमान और आपदा तैयारी क्षमताएं किसी भी अन्य देश के मुकाबले तुलनीय या बेहतर हैं तथा हम अन्य देशों के साथ भी जानकारी साझा कर रहे हैं।’’
पूर्वोत्तर में भयंकर तूफान के बाद अंग्रेजों ने आईएमडी की स्थापना की थी। शिमला केंद्र शुरुआती स्टेशन में से एक था और ब्रिटिश शासन के दौरान यह लंबे समय तक आईएमडी का मुख्यालय बना रहा। स्वतंत्रता के बाद इसे बाद पुणे और अंततः दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया।
मंत्री ने कहा कि आईएमडी का शिमला केंद्र अभी भी अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है और अन्य केंद्रों की तुलना में अधिक प्रासंगिक है।