सिडनी, पांच जनवरी (भाषा) पीठ की जकड़न से पीड़ित जसप्रीत बुमराह ‘श्रृंखला के सबसे अनुकूल विकेट’ पर गेंदबाजी करने से चूकने से निराश हैं लेकिन भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज ने इस बात पर जोर दिया कि कभी-कभी खिलाड़ी के लिए अपने शरीर का सम्मान करना अनिवार्य हो जाता है।
बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं कर सके जब भारत को गेंदबाजी की मददगार पिच पर 162 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव करना था।
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 27 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली।
श्रृंखला में 32 विकेट चटकाने के लिए बुमराह को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है। आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। निराशाजनक, शायद श्रृंखला के सबसे अच्छे विकेट पर गेंदबाजी करने से चूक गया।’’
उन्होंने कहा,‘‘पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ी असहजता महसूस हुई और मुझे इस पर ध्यान देना पड़ा।’’
तीसरे दिन दूसरी पारी में छह विकेट पर 141 रन से आगे खेलते हुए भारत ने अपने बाकी चार विकेट 16 रन पर गंवा दिए और दूसरी पारी में 157 रन पर आउट हो गया।
सुबह हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने कहा, ‘‘आज सुबह की बातचीत इसी बारे में थी, विश्वास रखने और जज्बा दिखाने के बारे में। बहुत सारे अगर-मगर, पूरी श्रृंखला में कड़ी टक्कर देखने को मिली। हम आज भी मुकाबले में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है।’’
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव को झेलना और स्थिति के हिसाब से खेलना सभी कुछ महत्वपूर्ण हैं। आपको परिस्थितियों के हिसाब से ढलना होता है और ये सीख हमें भविष्य में मदद करेगी।’’
बुमराह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नितीश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भविष्य में मदद करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (युवा खिलाड़ियों ने) बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे आगे और बेहतर होते जाएंगे। हमने दिखाया है कि हमारे खिलाड़ियों के समूह में बहुत प्रतिभा है।’’
बुमराह ने कहा, ‘‘बहुत से युवा खिलाड़ी उत्सुक हैं, वे निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे। यह एक शानदार श्रृंखला थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’’
श्रृंखला में 446 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे ट्रेविस हेड ने बुमराह की प्रशंसा की।
हेड ने कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनका दौरा शानदार रहा। यह टेस्ट क्रिकेट में मैंने जो देखा है उनमें सबसे अच्छा व्यक्तिगत प्रदर्शन है।’’
विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पांच मैच की श्रृंखला में अपनी टीम की 3-1 की जीत को ‘अवास्तविक’ करार दिया और उन्हें ट्रॉफी को फिर से हासिल करने पर बहुत गर्व है।
कमिंस ने कहा, ‘‘अवास्तविक। हम में से कुछ के पास यह ट्रॉफी नहीं थी। बस अपनी योजनाओं के बारे में स्पष्ट थे। हमने सक्रिय रहने की कोशिश की और आखिरकार यह काम कर गया। बहुत गर्व है।’’
इस स्टार तेज गेंदबाज ने टीम के भीतर के सौहार्द की भी प्रशंसा की।
कमिंस ने कहा, ‘‘हम पर्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हमने एक-दूसरे के साथ खेलने का भरपूर आनंद लिया। मुझे इन लोगों के साथ खेलना बहुत पसंद है। यह एक बहुत ही खास समूह है। मैं ऐसी टीम का हिस्सा होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं। इस श्रृंखला में पदार्पण करने वाले तीन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अलग-अलग समय पर योगदान दिया।’’
कमिंस ने इसे अपनी सबसे पसंदीदा टेस्ट श्रृंखला में से एक कहा। उन्होंने , ‘‘मैंने जिस तरह से खेला उससे मैं काफी खुश हूं। इस श्रृंखला में आने से पहले मैंने एक नई शुरुआत की थी। ये बड़ी श्रृंखला है जिसके लिए आप तैयारी करते हैं। कुछ ऐसे पल भी आए जब हमारे मुख्य खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी के साथ योगदान दिया। भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत होती है। हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। यह मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट श्रृंखला में से एक होगी।’’
तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को 76 रन देकर 10 विकेट लेने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने टीम में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह ली थी।
बोलैंड ने कहा, ‘‘यह दो महीने वाकई मजेदार रहे। मुझे नहीं लगा था कि मैं श्रृंखला में ज्यादा हिस्सा लूंगा। लेकिन मैं तैयार था। बस अपने शरीर को दुरुस्त किया, थोड़ी जिम में मेहनत की और मैं यहां हूं।’’
दूसरी पारी में 45 रन देकर छह विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ 3-1 से जीतना शानदार था, काफी समय से ऐसा नहीं हुआ था। मैं जब भी संभव हो, अपनी भूमिका निभाकर खुश हूं।’’