नए वाणिज्यिक वाहनों के विकास पर सालाना 2,000 करोड़ रुपये का निवेश जारी रहेगाः टाटा मोटर्स

0
dghngbfsaz

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने सोमवार को कहा कि कंपनी नए वाणिज्यिक वाहनों एवं पूंजीगत समाधानों के विकास पर सालाना करीब 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करना जारी रखेगी।

वाघ ने यहां चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ के तहत आयोजित वाहन प्रदर्शनी में पीटीआई-भाषा से कहा कि टिकाऊ परिवहन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कंपनी कई तरह की प्रौद्योगिकियों पर काम कर रही है जिसके लिए निवेश की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का वाणिज्यिक वाहन खंड वैकल्पिक ईंधन से लेकर शून्य-उत्सर्जन वाली बैटरी, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन इंजन तक कई तरह की प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहा है।

एक्सपो में कंपनी ने विभिन्न ईंधन प्रौद्योगिकियों पर आधारित वाणिज्यिक वाहनों की एक शृंखला प्रदर्शित की है जिनमें डीजल, बायो-डीजल, सीएनजी, एलएनजी, इथेनॉल, फ्लेक्स फ्यूल, बैटरी इलेक्ट्रिक से लेकर हाइड्रोजन इंजन वाले वाहन भी शामिल हैं।

यह पूछे जाने पर कि टाटा मोटर्स नए उत्पादों के विकास पर कितना निवेश करेगी, वाघ ने कहा, ‘‘हम उत्पादों और पूंजीगत उपकरणों पर प्रति वर्ष लगभग 2,000 करोड़ रुपये खर्च करना जारी रखे हुए हैं और हम इसे कायम रखेंगे। इस निवेश का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सभी नई प्रौद्योगिकियों पर खर्च किया जा रहा है।’’

विभिन्न प्रौद्योगिकियों पर एक साथ काम करने की वजह के बारे में पूछे जाने पर वाघ ने कहा, ‘‘शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य तुरंत नहीं हासिल होने वाला है, लिहाजा हम सभी वैकल्पिक ईंधनों पर काम कर रहे हैं। हमने ऐसी प्रौद्योगिकी में निवेश किया है जो इन सभी जरूरतों को पूरा करेगी।’’

टाटा मोटर्स ने एक्सपो में अत्याधुनिक ड्राइविंग मददगार सुविधा ‘एडीएएस’ से लैस 14 वाणिज्यिक वाहन प्रदर्शित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *