भारत खुद की रक्षा करने से कहीं अधिक करने की स्थिति में है:आनंद महिंद्रा

0
66209377cd28d-mahindra-also-highlighted-that-importance-of-giving-recognition-to-such-innovations-so-that-others-a-182854260-16x9

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि भारत वैश्विक गठबंधनों में बदलाव के अवसर का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक क्षमता को बढ़ा सकता है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत सिर्फ अपनी रक्षा करने के अलावा और भी बहुत कुछ करने की स्थिति में है।

समूह के कर्मचारियों को नववर्ष के अपने संदेश में महिंद्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंध अधिकाधिक लेन-देन वाले बन सकते हैं, जो राष्ट्रीय हित तथा राष्ट्रीय ताकत के दम पर संचालित होंगे।

उन्होंने लिखा, ‘‘ वैश्विक स्तर पर पिछले कुछ वर्ष झटकों, बदलावों और अनिश्चितताओं से भरे रहे हैं। जो वर्ष समाप्त होने वाला है, वह भी इसका अपवाद नहीं है। हम एक परिवर्तनशील विश्व देख रहे हैं, जहां परस्पर निर्भरता और समतल विश्व अतीत की बातें हो सकती हैं।’’

महिंद्रा ने कहा, ‘‘ भारत अपनी रक्षा करने के अलावा और भी बहुत कुछ करने की स्थिति में है…यह सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर सकता है। यह राजनीतिक स्थिरता का दावा कर सकता है, जो इसके मजबूत लोकतंत्र पर आधारित है जो आम चुनाव में पूरी तरह से प्रदर्शित हुआ, जब एक अरब से अधिक लोगों के देश ने निर्बाध, शांतिपूर्ण व प्रभावी ढंग से मतदान किया।’’

उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली में प्रमुख स्थान पाने के लिए संबंधों तथा गठबंधनों में बदलाव लाकर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक क्षमता को बढ़ा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *