भारत ने अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में मलेशिया को दस विकेट से हराया

2025_1image_14_45_488853863u19-wc-india-crush-host

कुआलालंपुर,  बायें हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा की हैट्रिक और पांच विकेट की मदद से भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में मंगलवार को मलेशिया को दस विकेट से हराया ।

पहले गेंदबाजी चुनते हुए भारत ने मलेशिया को 14 . 3 ओवर में 31 रन पर आउट कर दिया । वैष्णवी ने पांच रन देकर पांच, आयुषी शर्मा ने आठ रन देकर तीन और जोशिता वीजे ने पांच रन देकर एक विकेट लिया ।

भारत ने लक्ष्य सिर्फ 2 . 5 ओवर में हासिल कर लिया । गोंगाडी तृषा ने 27 रन बनाये ।