भारत ने अंडर-19 महिला एशिया कप में बांग्लादेश को हराया

0
India-Women-beat-Bangladesh-Women-win-Under-19-T20I-Asia-Cup

कुआलालंपुर, मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी महिला अंडर 19 विश्व कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए  रविवार को यहां सुपर सिक्स चरण में बांग्लादेश को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।

वैष्णवी शर्मा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर महज 64 रन पर रोकने के बाद 7.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करते समय सलामी बल्लेबाज तृषा गोंगाडी ने 31 गेंद में आठ चौके की मदद से 40 रन की पारी खेल भारत की जीत पक्की कर दी। वह पावर प्ले में जब आउट हुई तक टीम को जीत के लिए सिर्फ पांच रन की जरूरत थी।

सानिका चालके (नाबाद 11) और कप्तान निकी प्रसाद (नाबाद पांच) ने इसके बाद संभल कर खेलते हुए टीम को 77 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दिला दी।

बांग्लादेश ने हालांकि शुरुआत से ही दबाव में रहने के बावजूद भारत के खिलाफ मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज (44) और मलेशिया (31) को 50 रन से कम के स्कोर पर आउट करने के बाद श्रीलंका को नौ विकेट पर 58 रन पर रोक दिया था।

वीजे जोशिथा (छह रन पर एक विकेट) और शबनम शकील (सात रन पर एक विकेट) ने तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए कसी हुई गेंदबाजी की जिससे बांग्लादेश ने नौ रन पर तीन विकेट गंवा दिया। 22 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गयी।

जन्नतुल माउआ (14) और कप्तान सुमैया अख्तर (नाबाद 21) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। इस साझेदारी को वैष्णवी ने माउआ को आउट कर तोड़ा।  

इन दोनों के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच पाया।

भारत को  तृषा की आक्रामक बल्लेबाजी से लक्ष्य का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

भारतीय टीम सुपर सिक्स चरण के अपने अगले मैच में मंगलवार को स्कॉटलैंड का सामना करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *