घरेलू क्रिकेट को लेकर पंड्या की प्रतिबद्धता कप्तानी की संभावना के लिये अहम : मांजरेकर

0
77953039

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर का मानना है कि घरेलू क्रिकेट के लिये हार्दिक पंड्या की प्रतिबद्धता और बीसीसीआई की चयन समिति में बदलाव से तय होगा कि वह भारत की सीमित ओवरों की कप्तानी के लिये दीर्घकालिक विकल्प हो सकते हैं या नहीं ।

पंड्या 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं । इसके बाद चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर और नये मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया ।

मांजरेकर ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई के नये प्रबंधन या चयन समिति से भारतीय क्रिकेट के समीकरण बदल सकते हैं । हर किसी का अपना तरीका होता है । पंड्या के लिये जरूरी है कि वह लगातार खेलने की इच्छाशक्ति दिखाये ।’’

उन्होंने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘डीप प्वाइंट’ में कहा ,‘‘ वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलता है लेकिन अगर खेलेगा तो उसका दावा मजबूत होगा ।’’

मांजरेकर ने कहा ,‘‘ पंड्या आईसीसी टूर्नामेंटों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है । विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की पिचों पर वह काफी प्रभावी रहा था ।’’

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड का मानना है कि पंड्या वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की तरह फिनिशर साबित हो सकते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ 50 ओवरों के मैच में पंड्या फिनिशर की भूमिका महेंद्र सिंह धोनी की तरह निभाने के करीब पहुंच गए हैं । पंड्या पर धोनी का प्रभाव साफ देखा जा सकता है । हमने देखा है कि वह भी आखिरी ओवरों तक टिककर मैच जिताने का माद्दा रखता है ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *