हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ सात फरवरी को होगी रिलीज

0
l14720250103155833

नयी दिल्ली,  संगीतकार एवं अभिनेता हिमेश रेशमिया ने रविवार को कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार’’ सात फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह फिल्म, अभिनेता की 2014 की फिल्म ‘‘द एक्सपोज’’ में उनके द्वारा निभाये किरदार पर आधारित है।

फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार’’ एक्शन संगीतमय मनोरंजक फिल्म है, जिसमें रेशमिया एक बार फिर रवि कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे।

हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है। श्रेय रेशमिया और कुशाल बक्शी ने फिल्म की पटकथा लिखी है।

संगीतकार रेशमिया ने ही फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार’’ की कहानी लिखी है और इसका संगीत भी तैयार किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर रविवार को फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार’’ का ट्रेलर साझा किया।

रेशमिया ने लिखा, ‘‘बैडएस रवि कुमार का ट्रेलर आ गया है। फिल्म सात फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे अपना सारा प्यार दें।’’

फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, प्रभुदेवा, सनी लियोन, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *