हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज सोरोस और लियोनल मेस्सी को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ़्रीडम’ प्रदान करेंगे बाइडन

0
4283111-untitled-1-copy

वाशिंगटन, चार जनवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेस्सी, पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत एश्टन कार्टर और विवादास्पद निवेशक जॉर्ज सोरोस के अलावा 14 लोगों को प्रतिष्ठित ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ के लिए नामित किया है।

बाइडन शनिवार दोपहर को अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में पुरस्कार विजेताओं को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे।

‘व्हाइट हाउस’ ने शनिवार को कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका की समृद्धि, मूल्यों या सुरक्षा, वैश्विक शांति या अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयासों में अनुकरणीय योगदान दिया है।

बाइडन का मानना ​​है कि महान नेता विश्वास बनाए रखते हैं, सभी को समान अवसर देते हैं और शालीनता को सबसे ऊपर रखते हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि पुरस्कार के लिए चुने गए क्लिंटन, लॉरेन, मेस्सी, कार्टर और सोरोस सहित ये 19 व्यक्ति ऐसे महान नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *