हसीना की ब्रिटिश सांसद भतीजी ने आरोपों के बीच भ्रष्टाचार-रोधी निगरानी संस्था के सामने अपना पक्ष रखा

0
FILE-PHOTO--Former-Bangladesh-Prime-Minister-Sheik_1729183991954_1734951586541

लंदन, सात जनवरी (भाषा) बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व नेता शेख हसीना की भतीजी और आर्थिक मामलों की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक ने लंदन में संपत्तियों के उपयोग को लेकर आरोपों के बीच सोमवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के मंत्रियों के हितों संबंधी स्वतंत्र सलाहकार के समक्ष अपना पक्ष रखा।

सिद्दीक अपनी बहन अजमीना द्वारा दिए गए उत्तरी लंदन के फ्लैट के इस्तेमाल को लेकर ब्रिटेन में खबरों में हैं। मध्य लंदन में एक दूसरी संपत्ति को लेकर भी वह चर्चा में हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि वह हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े एक व्यवसायी द्वारा सिद्दीक को दिया गया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने आरोपों के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, “ट्यूलिप सिद्दीक ने स्वतंत्र सलाहकार के पास अपना पक्ष रखकर पूरी तरह से उचित काम किया है। मुझे उन पर भरोसा है, और यही प्रक्रिया अब आगे होगी।’’

प्रधानमंत्री के मंत्रियों के लिए आचार संहिता संबंधी स्वतंत्र सलाहकार सर लॉरी मैग्नस अब दावों की जांच करेंगे। निगरानी संस्था को लिखे अपने पत्र में सिद्दीक ने किसी भी गलत काम से इनकार किया और कहा कि वह सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सिद्दीक ने अपने पत्र में कहा, “हाल के दिनों में मेरे वित्तीय मामलों और बांग्लादेश की पूर्व सरकार से मेरे परिवार के संबंधों के बारे में मीडिया में बहुत सी गलत खबरें छपी हैं। मैं स्पष्ट रूप से कह सकती हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। हालांकि, संदेह से बचने के लिए मैं चाहती हूं कि आप इन मामलों के बारे में स्वतंत्र रूप से जांच करें। मैं पक्के तौर पर सुनिश्चित करूंगी कि ऐसा करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक जानकारी हो।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *