नयी दिल्ली, हरिद्वार के एक सामुदायिक कल्याण संगठन ने 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ स्थल पर अपने शिविर में विभिन्न विषयों पर सात व्याख्यानों की श्रृंखला आयोजित की है, जिनमें एक व्याख्यान ‘एक देश, एक चुनाव’ के विवादास्पद विषय पर भी होगा।
श्रृंखला का पहला आयोजन 12 जनवरी को किया जाएगा, जो प्रयागराज में 26 फरवरी तक चलने वाले विशाल महोत्सव की शुरुआत से एक दिन पहले होगा।
‘दिव्य प्रेम सेवा मिशन’ के एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘महाकुंभ में हमारे शिविर में कुल सात व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, जिनकी शुरुआत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर व्याख्यान से होगी। 18 जनवरी को होने वाले व्याख्यान का शीर्षक है – ‘एक देश, एक चुनाव – आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत के संदर्भ में’।’’
पदाधिकारी ने दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें 18 जनवरी को शिविर का दौरा करने और व्याख्यान देने का अनुरोध किया गया है।
इससे पहले सितंबर 2023 में कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई थी, जिसका काम लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे की जांच करना और जल्द से जल्द सिफारिशें करना था।
हरिद्वार स्थित ‘दिव्य प्रेम सेवा मिशन’ के पदाधिकारी ने बताया कि व्याख्यान श्रृंखला 12 जनवरी से शुरू हो रही है और पहले व्याख्यान का विषय ‘स्वामी विवेकानंद – सनातन धर्म की वैश्विक दृष्टि’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा व्याख्यान 17 जनवरी को हमारे शिविर में होगा और इसका शीर्षक है – ‘भारत की गौरव गाथा आत्महिंता की भावना’ और तीसरा व्याख्यान 18 जनवरी को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर होगा, जिसके बाद चार और व्याख्यान होंगे, अंतिम व्याख्यान छह फरवरी को होगा।’’