नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति होने के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारसीड की कीमत एक रुपये की गिरावट के साथ 5,428 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में ग्वारसीड के फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत एक रुपये या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,428 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इसमें 74,050 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति होने के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में गिरावट आई।